शादी में खुशी इतनी हुई कि दिल में ना समाई, झूम-झूमकर की फायरिंग, एक गोली छत पर बैठे रिश्तेदार को लगी और…
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके में शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस गोलीकांड के बाद अंबरपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. हत्या के शिकार हुए शख्स के चार बच्चे हैं.
राजाखेड़ा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा इलाके के अंबरपुर गांव में शुक्रवार रात को हुआ. वहां गोली लगने से कमल (46) की मौत हो गईण् इस संबंध में उसके बड़े गिर्राज सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. गोली का शिकार हुआ युवक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अंगूठी थाना इलाके के जगदीशपुरा का रहने वाला था.
गोली युवक के कमर में जाकर लगी
गिर्राज सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई कमल अपनी भांजी के लड़के के लग्न टीके में अंबरपुर गांव आया था. इस दौरान शुक्रवार रात को शादी में डीजे की धुन पर नाच गाना चल रहा था. उसी दौरान डीजे पर नाचते हुए गांव के राजवीर 315 बोर के कट्टे से 2-3 फायर किए. इनमें से एक गोली छत पर बैठे उसके छोटे भाई की कमर में बायीं तरफ लग गई. इससे वह लहूलुहान हो गया.
अस्पताल में डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया
उसे इलाज के लिए तत्काल शमशाबाद अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उनको कार्रवाई के लिए राजाखेड़ा जाने के लिए कहा. इस पर वे शव को लेकर राजाखेड़ा अस्पताल पहुंचे और मोर्चरी में रखवाया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. जवान बेटे की मौत की खबर से कमल के परिजनों में कोहराम मच गया. बहरहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया
.
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 15:47 IST