शानी लाउक को अचेत और अर्धनग्न अवस्था में घुमाने वाले 4 में से 3 हमास आतंकियों का हुआ खात्मा | 3 out of 4 Hamas terrorists seen with Shani Louk’s body now killed

इज़रायली सेना ने लिया एक्शन
शानी को 4 हमास आतंकियों ने अर्धनग्न और अचेत अवस्था में पिकअप ट्रक में घुमाया था और उस पर अपना पैर भी रखा था। अब इज़रायली सेना ने इन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है।
4 में से 3 का हुआ खात्मा
जानकारी के अनुसार शानी को अर्धनग्न और अचेत अवस्था में पिकअप ट्रक में घुमाने वाले 4 आतंकियों में से 3 का इज़रायली सेना ने खात्मा कर दिया है।
3 of the 4 Hamas terrorists seen with Shani Louk’s kidnapped body on October 7th have now been eliminated by the IDF.
Via @11Knuk123 pic.twitter.com/yn10oAFjX8
— Visegrád 24 (@visegrad24) March 3, 2024
चौथा आतंकी भी हिट लिस्ट पर
शानी के शरीर के साथ पिकअप ट्रक में मौजूद चौथा हमास आतंकी, जो अभी ज़िंदा है, भी इज़रायली सेना की हिट लिस्ट पर है। ऐसे में चौथे आतंकी को भी इज़रायली सेना ढेर करने के मौके की तलाश में है।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई का बड़ा कदम, खर्चों में कटौती के लिए 3 नए फैसले