शिक्षा शास्त्री परीक्षा 10 अक्टूबर से
शिक्षा शास्त्री परीक्षा 10 अक्टूबर से
जयपुर। संस्कृत विश्वविद्यालय ने मंगलवार को शिक्षा शास्त्री (बीएड) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा तिथि जारी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर दो पारियों में होने वाली परीक्षा 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगी।
जेकेके में ‘पंचतत्व’ उत्सव आज से
संगीत, नृत्य व नाटक का लुत्फ उठाने का मौका
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में बुधवार से प्रदेश स्तरीय ‘पंचतत्व’ उत्सव का आगाज होने जा रहा है। कला.संस्कृति विभाग, जवाहर कला केंद्र और ओरियन ग्रीन्स जयपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को संगीत, नृत्य व नाटक की प्रस्तुति देखने का मौका मिलेगा। पहले दिन बुधवार को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की उपाध्यक्ष और ख्यातनाम कथक गुरु अनिता ओरडीया के निर्देशन में ‘ मरुधरा’ कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य और कथक की प्रस्तुति होगी। गुरुवार को थिएटर इन एजुकेशन, एक्सपर्ट प्रियदर्शिनी मिश्रा के निर्देशन में पद्मश्री विजयदान देथा की रचना ‘ अनोखा पेड़’ का कथावाचन होगा। दोनों कार्यक्रम जेकेके के कृष्णायन सभागार में शाम सात बजे होंगे जिनमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। वहीं पंचतत्व उत्सव के तहत 24 सितंबर को रवींद्र मंच के मिनी थिएटर में के के कोहली के निर्देशन में राजस्थानी नाटक ‘हरिया को हरियालो’ का मंचन भी होगा।