शिखर पहाड़िया के इश्क में जाह्नवी कपूर! कर ही दिया प्यार का ऐलान, गले में नजर आया Shikhu के नाम का हार

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आज-कल ज्यादा ही चर्चा में हैं. एक्ट्रेस हर खास मौके पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आती हैं. अपने बर्थडे पर मंदिर जाने से लेकर डिनर डेट तक पर अक्सर जाह्नवी के साथ शिखर पहाड़िया नजर आते हैं. दोनों के बार-बार साथ दिखाई देने के बाद कई दोनों के प्यार की चर्चाएं भी शुरू हुईं. हालांकि, अब तक जाह्नवी कपूर ने अपनी लव लाइफ को लेकर या शिखर पहाड़िया को डेट करने की खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन, ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं जाह्नवी ने आखिरकार शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है.
दरअसल, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची जान्हवी क्रीम रंग के पैंटसूट में पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस इवेंट के लिए उन्होंने अपने लुक को एक नेकलेस के साथ कम्प्लीट किया और इसी नेकलेस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इसे देखने के बाद चर्चा होने लगी कि कहीं ना कहीं जाह्नवी ने शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, इवेंट में जाह्नवी ने जो नेकलस पहना था, उसमें ‘शिखू’ लिखा था. जी हां, एक्ट्रेस ने अपना लुक शिखु नाम के कस्टम-मेड नेकपीस के साथ पूरा किया. इवेंट में एक्ट्रेस के इस नेकपीस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, जिससे ऐसा लगता है कि वह अपने रिलेशन को कन्फर्म कर रही हैं. स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर अपने पिता और ‘मैदान’ के निर्माता बोनी कपूर, अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पोज देते हुए देखा गया.

जाह्नवी के गले में शिखु नाम का नेकलेस (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @viralbhayani)
‘मैदान’ एक जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे अमित रविंदरनाथ शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें अजय देवगन के साथ प्रियामणि और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म प्रतिष्ठित फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन और यात्रा के बारे में बात करती है.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Janhvi Kapoor
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 15:01 IST