Entertainment

‘शीना बोरा मर्डर केस के खत्म होने तक…’ सीबीआई ने की ‘दि इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ पर बैन लगाने की मांग, बताई खास वजह

नई दिल्ली: सीबीआई ने मुंबई में विशेष अदालत के समक्ष इंद्राणी मुखर्जी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने के लिए अर्जी डाली है. इंद्राणी मुखर्जी, शीना बोरा मर्डर केस में मुख्य आरोपी हैं. सीरीज ‘दि इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरीड स्टोरी’ 25 साल की शीना बोरा के गायब होने और उनके मर्डर की कहानी को परत-दर-परत बयां करने की कोशिश करती है. सीरीज को 23 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने की योजना थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन) ने अपने आवेदन के जरिये कोर्ट से अनुरोध किया है कि वे डॉक्यूमेंट्री सीरीज में साल 2012 के शीना बोरा मर्डर की मुख्य आरोपी सहित इस मामले से जुड़े लोगों को दिखाने पर रोक या प्रतिबंध लगाए. सीबीआई ने मांग की है कि शीना बोरा मर्डर केस के खत्म होने तक डॉक्यूमेंट्री के किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण पर रोक लगा दी जाए.

Indrani Mukerjea, Sheena Bora, Sheena Bora Murder Case, cbi demands stay on The Indrani Mukerjea Story, The Indrani Mukerjea Story: The Buried Truth, The Indrani Mukerjea Story netflix release date, The Indrani Mukerjea Story cast, The Indrani Mukerjea Story family, bollywood news, current affairs

(फोटो साभार: Instagram@Netflix India)

सीबीआई के स्पेशल जज एसपी नाइक-निंबालकर ने नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया और अन्य लोगों के नाम पर एक नोटिस जारी किया, ताकि सीबीआई के आवेदन पर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके. स्पेशल कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को करेगी. बता दें कि शीना बोरा मर्डर केस ने पूरे देश को हैरान कर दिया था. खबरों की मानें, तो 25 साल की शीना को उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने मिलकर अप्रैल 2012 में मौत के घाट उतार दिया था. उनका जला हुआ शव रायगढ़ जिले के नजदीक एक जंगल में मिला था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj