शुभ मुहूर्त देखकर ही नवरात्रि में करें खरीदारी! धन-समृद्धि के लिए होगा फलदायी, पंडित जी ने बताया दिन

सोनाली भाटी/ जालोर: पंचांग के अनुसार, इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 17 अप्रैल को समाप्त होगी. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है. नवरात्रि को वैसे काफी शुभ माना गया है, हालांकि चैत्र नवरात्रि के दौरान वाहन खरीदना शुभ माना गया है. अगर आप नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जानिए चैत्र नवरात्रि में किस दिन खरीदारी करना शुभ है. माना जाता है कि इन नौ दिनों के दौरान की गई खरीदारी से समृद्धि और सुख बढ़ता है.
इन चीजों की कर सकते हैं खरीदारी
पंडित भानु प्रकाश दवे ने लोकल 18 को बताया कि नवरात्र में बन रहे शुभ योगों में वाहन, संपत्ति, आभूषण, कपड़े, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीदारी की जा सकती है. नवरात्र संसार की रचना करने वाली शक्ति का पर्व है, इसलिए सांसारिक उपभोग के साधन और भौतिक सुख-सुविधाओं की खरीदारी की जा सकती है. शक्ति पर्व होने से इन दिनों में शस्त्र, औजार और ऊर्जा देने वाली चीजों की खरीदारी करना भी शुभ माना गया है. नवरात्र में वाहन और ज्वैलरी की खरीद-बिक्री शुभ मानी जाती है. पं. भानु प्रकाश दवे ने बताया कि नवरात्र में तिथि, वार और नक्षत्रों के संयोग से लगभग ये दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या आपने खाया भरतपुर का क्रिस्पी मच्छर पकौड़ा? स्वाद ऐसा कि चाटते रहेंगे उंगलिया, दाम मात्र इतना
चैत्र नवरात्रि में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त
चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार एक्कम को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग रहेगा. इसमें आप दो पहिया और चार पहिया वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन सर्व सिद्धि योग 7ः23 से लेकर 11:00 तक रहेगा.
10 अप्रैल बुधवार दूज को भोम अश्विनी योग रहेगा. इस दिन रात्रि में ज्वैलरी और बर्तनों की खरीदारी की जा सकती है.
11 अप्रैल गुरुवार तीज (गणगौर तीज) है और इस दिन माता गौरा यानि पार्वती जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस दिन भद्रा होने के कारण वाहन खरीदना निषेध है.
12 अप्रैल शुक्रवार को गणेश चतुर्थी को रोहिणी नक्षत्र है. इस दिन वाहन और ज्वैलरी खरीद सकते हैं. इस दिन गोयली लग्न भी है, जो शाम के समय 5:40 से लगाकर 6:20 तक होता है. इस समय आप खरीदारी कर सकते हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Navratri, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 23:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.