Entertainment
‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया ये रिकॉर्ड, धुआंधार कमाई से कई फिल्मों को छोड़ा पीछे | Shaitaan box office collection day 14 make record left behind three movies in earning

कई फिल्मों से आगे निकली ‘शैतान’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ मूवी ने रिलीज के 14वें दिन वर्ल्डवाइड 162 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मूवी बन गई है।
यह भी पढ़ें
दिशा पटानी नहीं कोई और थी टाइगर श्रॉफ की पहली गर्लफ्रेंड, एक्टर ने दिया बड़ा हिंट
इस कलेक्शन के साथ ‘शैतान’ शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को पार कर गई। बता दें कि ‘शैतान’ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और हॉलीवुड मूवी कूंग फू पांडा 4 को भी पीछे छोड़ दिया है।
14वें दिन का कलेक्शन
वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘शैतान’ ने भारत में कुल 114.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने 14वें दिन देशभर में 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
शैतान मूवी गुजराती हॉरर फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। शैतान में अजय देवगन, आर. माधवन, जानकी बोदीवाला और ज्योतिका ने अहम भूमिका निभाई है।