श्याम रथ के साथ पद यात्रा पहुंची चूरू, भजन सुन निहाल हुए लोग

नरेश पारीक/चूरू. भजन सम्राट के नाम से मशहूर जादुई आवाज के धनी संजय मित्तल श्याम रथ के साथ साढ़े 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर हैं. कश्मीर के लाल चौक से रवाना हुई ये श्याम रथ यात्रा चूरू पहुंची, जहां श्याम दीवानों ने गाजे-बाजे से रथ यात्रा का स्वागत किया और श्री श्याम अखंड ज्योत के दर्शन किए.
इसके बाद शहर के जैन गेस्ट हाउस में भजन सम्राट संजय मित्तल सहित भजन गायकों ने अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेरा. भजन संध्या आयोजन में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया. छप्पन भोग बाबा को अर्पित किया गया. बता दें कि भजन सम्राट संजय मित्तल के तत्वावधान में जम्मू कश्मीर के लाल चौक से 7 जून को खाटू के लिए ये निशान यात्रा रवाना हुई थी.
संजय मित्तल ने बताया कि इससे पूर्व यहां तिरंगा फहराया जाता था, लेकिन पहली बार यहां श्याम बाबा और बालाजी महाराज की ध्वजा लहराते हुए श्रद्धालु चल रहे हैं. साढ़े 1100 किलोमीटर की पदयात्रा कर बालाजी महाराज सालासर औरखाटू श्याम के जयकारे लगाते हुए विभिन्न प्रदेशों से होते हुए यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया है. कश्मीर से रवाना हुई ये यात्रा खाटू श्याम धाम 27 जुलाई को पहुंचेगी.
दी एक से एक बढ़कर प्रस्तुति
गायक मित्तल ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्त और भगवान का जैसे मिलन करा दिया. गायक मित्तल ने क्यो घबराऊंमें, कलाई पकड़ लें, पकड़ता न कोई, तेरे दर पर आके मेरी आंख रोई, लाख चाहूं बात बनती नहीं, नाव पार लगती नहीं, कैसे नैया होगी पार हो श्याम अब हाथ आके लगा जा, हम तो खड़े तेरे द्वार सुन ले करुणा पुकार, तेरे होते कैसे हार मेरे सरकार होगी आदि भजनों ने समां बांध दिया.
.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 00:18 IST