श्रीमद् भागवत कथा कल से होगी शुरू, आचार्य नारायण शास्त्री करेंगे कथा वाचन, हुआ पोस्टर विमोचन | Shrimad Bhagwat Katha will start from tomorrow
इसके लिए बुधवार को संस्थान के सभी पदाधिकारी ने कथा की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। संस्थान के अध्यक्ष एवं कथा वाचक आचार्य नारायण शास्त्री ने बताया की हिंदु धर्म में श्रीमद् भागवत कथा का महत्वपूर्ण स्थान है। 28 मार्च से तीन अप्रैल तक दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक कथा का आयोजन होगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु कथा सुनेंगे। लेकिन इससे पहले गुरुवार सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकलेगी। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भाग लेगी।
इसके बाद चार अप्रैल को लक्ष्मीनारायण यज्ञ होगा। फिर पांच और छह अप्रैल को अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन होगा।
पोस्टर विमोचन किया गया..
श्रीमद् भागवत कथा, दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योति सम्मेलन व विद्वान सम्मान समारोह से पूर्व बुधवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान वेद्य रमाशंकर शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, पंडित राकेश उपाध्याय, शंकर शर्मा, मेनका शर्मा, उमेश शर्मा, निशा शर्मा, मंजू शर्मा व समाज सेवक पंकज डीडवानिया मौजूद रहे।