श्री गंगानगर पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से रेल रूट प्रभावित, 1 घंटे खड़ी रही दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन– News18 Hindi

बताया गया है कि श्रीगंगानगर पैसेंजर गाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया. गुरुवार सुबह रायसिंहनगर के निकट 11 टी के पास पॉवर इंजन फेल होने से उस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया. इसी ट्रेन को क्रॉस देने वाली ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला भी प्रभावित हुई है, जो करीब 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. यहां भयंकर गर्मी के चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली सराय रोहिल्ला के इंजन से रास्ते में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर लाया गया.
रेलवे अधिकारियों द्वारा श्री गंगानगर से पॉवर इंजन मंगाया गया है, जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन को श्री गंगानगर के लिए रवाना करने की बात कही गई. करीब 1 घंटे बाद पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद दिल्ली सराय रोहिल्ला को रवाना किया गया है. वहीं रेलवे स्टेशन के बेसिक नंबर पर संपर्क करने पर वहां मौजूद रेलवे अधिकारी संतोषजनक जवाब देते हुए नजर नहीं आए.