Congress protest against suspension of MPs | सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, राजस्थान के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 09:36:17 pm
-जयपुर में शहीद स्मारक पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में धरना, विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का पहला बड़ा प्रदर्शन
जयपुर। संसद में 140 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में हल्ला बोल किया। सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश जताया। राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर सुबह 11 से लेकर दोपहर 2 तक धरना दिया गया। विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस का ये पहले बड़ा प्रदर्शन था। धरने में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक विद्याधर चौधरी, प्रशांत शर्मा, शिखा बराला, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, गोपाल मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने को ‘लोकतंत्र बचाओ’ दिवस का नाम दिया गया था।