Women Displayed Products, Put Up Exhibition – महिलाओं ने प्रदर्शित किए उत्पाद, लगाई प्रदर्शनी

महिलाओं ने प्रदर्शित किए उत्पाद, लगाई प्रदर्शनी

जयपुर, 8 अगस्त
श्री चित्रगुप्त सोसायटी फॉर एंटरप्रेन्योरशिप नरचिंग एंड अवेयरनेस की ओर से जयपुर कायस्थ समाज की महिला एंटरप्रेन्योर्स की कायस्थ वुमन एंटरप्रेन्योर्स एग्जिबिशन का आयोजन बापूनगर स्थित श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई थीं, जिन्होंने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करने के साथ ही एग्जिबिशन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रही है और महिलाओं द्वारा किए गए इस आयोजन से इस बात को और भी बल मिला है कि आज की महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं। कोविड के दौर में जो आर्थिक नुकसान पहुंचा है अब यह वक्त उससे बाहर आने का है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लोकेश माथुर ने कहा कि आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है। जिसमें कायस्थ समाज की महिलाएं अपने बनाए उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं साथ ही लोकल फॉर वोकल और मेक इन इंडिया का सपना साकार कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजकुमार कुचामन वालों ने की। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।