संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया, कश्मीर मुद्दे पर कह दी दो टूक | India responded to Pakistan on Kashmir issue in the United Nations

जिनेवा (Geneva) में हो रही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) की 55वें सत्र की बैठक में ये बात कही गई। इस बैठक में पाकिस्तान और तुर्किए ने कश्मीर (Kashmir) में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया, तो भारत ने राइट टू रिप्लाई (उत्तर देने का अधिकार) का इस्तेमाल किया और तुर्किए (Turkey) के साथ पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर धोया। प्रथम सचिव अनुपमा सिंह ने पहले कह कि तुर्किए को कोई अधिकार नहीं है वो हमारे देश के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करे। इस पर हमें खेद है और उम्मीद जताते हैं कि वो भविष्य में इस तरह का हस्तक्षेप करने से बचेगा। हमें अफसोस हो रहा कि इस मंच पर भारत को झूठे तथ्यों के बल पर दुष्रप्रचारित किया जा रहा है। पाकिस्तान हमेशा से इस मंच पर भारत के खिलाफ जहर उगलता है और झूठ बोलता है।
इसके अलावा अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को आतंकियों के पनाहगाह के तौर पर भी लताड़ा और कहा कि जो पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में बैठकर भारत के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगा रहा है वही पाकिस्तान इसी संयुक्त के प्रतिबंधित किए हुए आतंकियों को पनाह देता है उन्हें अपने घर में रखता है।