DJ की धुन पर ठुमक रहा था युवक, अचानक बिगड़ा संतुलन और जा गिरा गर्म तेल की कहाड़ी में

Last Updated:March 10, 2025, 16:36 IST
Alwar News : अलवर में एक युवक गर्म तेल की कड़ाही में गिर जाने से झुलस गया। युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहा था कि उसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह कड़ाही में जा गिरा। जानें कहां हुआ यह सब
घायल युवक के भाई अमर ने बताया कि छोटे भाई के बच्चे का कुआं पूजन का कार्यक्रम था. उसमें यह हादसा हो गया.
हाइलाइट्स
अलवर में युवक गर्म तेल की कड़ाही में गिरा.डांस करते समय बिगड़ा संतुलन, युवक झुलसा.अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर से सटे खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी इलाके में एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया. यह युवक कुंआ पूजन धार्मिक आयोजन के दौरान बज रहे डीजे पर नाच रहा था. उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पास में ही भट्टी पर चढ़ी हुई गर्म तेल की कड़ाही में जा गिरा. इससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार को भिवाड़ी इलाके में धारूहेड़ा के पास स्थित मालपुरा गांव में हुआ. वहां कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. उस दौरान डीजे बजाया जा रहा था. इस डीजे की धुन पर 30 साल का युवक अमित मस्ती में थिरक रहा था. उसी दौरान अचानक वह लड़खड़ा गया और पास में खाना बनाने के लिए भट्टी पर चढ़ाई हुई गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया. कड़ाही में गिरते ही वह जोर से चीखा.
घायल को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैअमित को कड़ाही में गिरा देखकर वहां मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोगों ने उसे तुरंत उससे बाहर निकाला. पहले उसे भिवाड़ी सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद फिर उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अब वहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. हादसे में युवक के कमर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं और वह काफी झुलस गया.
कुआं पूजन का कार्यक्रम थाझुलसे युवक के भाई अमर ने बताया कि छोटे भाई के बच्चे का कुआं पूजन का कार्यक्रम था. शाम करीब 7 बजे डीजे पर नाच-गाना हो रहा था. उसी दौरान यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि वह बच गया. घायल युवक का परिवार यूपी के कासगंज का रहने वाला है. वह कामकाज के सिलसिले में कई बरसों से यहां रह रहा है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 16:36 IST
homerajasthan
DJ की धुन पर ठुमक रहा था युवक, बिगड़ गया संतुलन, गर्म तेल की कहाड़ी में गिरा