सड़क किनारे मिली बछड़े की अधखाई लाश, ‘हैवान’ की शुरू हुई तलाश, CCTV फुटेज से धराया
अलकेश/राजसमंद: इंसान ने अपने लालच के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई कर दी. इसकी वजह से जंगली जानवरों के लिए रहने की जगह कम पड़ने लगी. इंसान ने कंक्रीट के जंगल बना लिए और जानवरों का प्राकृतिक बसेरा भी खत्म हो गया. ऐसे में अब जंगली जानवर शहर का रुख करने लगे हैं. ये शहरों में घुसकर इंसानों से लेकर आवारा जनवरों पर हमला कर देते हैं.
जंगली जानवर के अटैक का ऐसा ही एक मामला राजस्थान के राजसमंद से सामने आया. यहां किशोर नगर इलाके में लोग तब हैरान रह गए जब सुबह उन्हें एक बछड़े की लाश मिली. बछड़े को आधा खाया गया था. उसकी बॉडी को द्केहते ही लोगों के होश उड़ गए. जब इस बछड़े के हत्यारे की तलाश की गई तो जो सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया. आसपास के सीसीटीवी को खंगालने के बाद पता चला कि इलाके में एक तेंदुआ घूम रहा है.
वीडियो से खुला राज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया. वीडियो में रात के अंधेरे में सड़क पर घूमता एक तेंदुआ नजर आया. उसने पहले एक गाय को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. लेकिन गाय किसी तरह वहां से भाग निकली. इसके बाद तेंदुए ने पास बैठे बछड़े पर अटैक किया. सुबह लोगों को इसी बछड़े की लाश मिली, जिसे देखने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया था.
कई घंटों तक की चहलकदमी
तेंदुए का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ किस तरह एक बछड़े को अपना शिकार बना रहा था. कुछ घंटे तक उसने गलियों में चहल कदमी की. इसके बाद पैंथर पास में स्थित पहाड़ियों में चला गया. पैंथर के मूवमेंट से दहशत में आए कॉलोनी निवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है
.
Tags: Attack, CCTV camera footage, Latest viral video, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 15:12 IST