सबसे बड़ा भक्त निकला यह शख्स! शरीर पर बनवा लिया भगवान राम का टैटू, हो गया वायरल

Ram Mandir Tattoo: पिछले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे. इस दिन रामलला का दर्शन करने के लिए लोग दूर दराज से पहुंचे थे. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश से भी लोग अयोध्या आए थे.
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान और उसके बाद से भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भगवान राम पर बने गाने छाए हुए हैं. लोग इन गानों पर रील्स बना रहे हैं. हालांकि एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सबसे थोड़ा अलग दिख रहा है.
पढ़ें- उस खतरनाक बीमारी से हुई पूनम पांडे की मौत, जिसके वैक्सीनेशन का बजट में मोदी सरकार ने किया ऐलान
वायरल वीडियो में एक शख्स ने भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति का एक अलग ही लेवल दिखाया है. शख्स ने अपने शरीर पर भगवान राम का टैटू बनवाया है. शख्स यहीं नहीं रुका उसने अपने शरीर पर राम मंदिर का भी टैटू बनवा लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranjeet_rajak_15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 10 लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं.

वीडियो में एक शख्स अपने शरीर पर टैटू बनवाता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स की पीठ पर टैटू आर्टिस्ट ने भगवान राम का टैटू बनाया है. इसके बाद वह पीठ के निचले हिस्से पर एक और टैटू बनाने जा रहा है. यह टैटू अयोध्या के भव्य राम मंदिर का है. टैटू आर्टिस्ट ने बड़े ही शानदार तरीके से भगवान राम का टैटू बनाया है.
.
Tags: Ram Mandir ayodhya, Ramlala, Viral news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 09:20 IST