सबसे महंगा झाड़ू पहुंचेगा राम मंदिर, कोटा में हुआ तैयार, देखें VIDEO

शक्ति सिंह/कोटा. 22 जनवरी को लेकर पूरे भारत में उत्सव का माहौल है. इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहीं भगवान राम के भक्त अलग-अलग अंदाज में अपनी भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के विभिन्न इलाकों से अयोध्या राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान के लिए सामग्री भी भेजी जा रही है. इस बीच कोटा शहर से राम भक्त राहुल जैन ने अपनी भक्ति दिखाते हुए अयोध्या के राम मंदिर के लिए दो विशेष झाड़ू बनाई है. सोने और चांदी से निर्मित ये झाड़ू तैयार कर के वो अयोध्या ले जाने वाले हैं
इस पहले राहुल ने नाथद्वारा मंदिर के लिए भी चांदी का विशेष झाड़ू बनाकर तैयार किया था. इससे पूर्व राहुल जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत विशाल झाड़ू का निर्माण कर भिजवा चुके हैं. राहुल जैन ने बताया कि पूरा देश राममय हो गया है. ऐसे में हम भी राम भक्त होने के नाते अपने हिस्से की सेवा भगवान राम के चरणों में प्रस्तुत करना चाहते हैं.
अष्टधातु का किया इस्तेमाल
झाड़ू बनाने के लिए सोने और चांदी के स्टैंड बनाए गए हैं. जिनको आम बोलचाल की भाषा में पाइप कहा जाता है. सोने के झाड़ू को मजबूती देने के लिए अष्टधातु तांबा, पीतल सहित अन्य धातुओं इस्तेमाल किया गया है. प्रमुख रूप से सोने का इस्तेमाल झाड़ू में किया गया है. सोने और चांदी दोनों झाड़ू की लंबाई करीब 40 इंच हैं. 10दिन में तैयार किए गए झाड़ू के पाइप की लंबाई करीब 18 इंच है जिनको आकर्षक बनाने के लिए कारीगरों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर इसमें खूबसूरती के रंग भरे हैं.
लिम्का बुक का रिकॉर्ड के लिए भेजा आवेदन
देश की सबसे महंगी झाड़ू में शुमार और आकर्षक होने के साथ भगवान श्री राम मंदिर सेवा में भेजी जा रही सोने और चांदी की झाड़ू को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए व्यवसाय राहुल जैन ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी आवेदन किया है.
झाड़ू के निर्माण में गंगा जमुना तहजीब की झलक
हर्ष जैन ने बताया कि गंगा जमुना तहजीब की झलक इसमें नजर आती है. कौमी एकता का प्रतीक है यह झाड़ू कोटा में तैयार की गई है. इस विशेष झाड़ू में झाड़ू कारीगर अल्ताफ हुसैन ने इसको बनाने में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है. वहीं चांदी का कार्य तैयब भाई और जुबेर भाई ने खूबसूरती के साथ किया है मनोज सोनी ने सोने की झाड़ू का कार्य बखूबी करके अपने राम भक्ति का परिचय दिया है.
.
Tags: Kota news, Local18, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 16:08 IST