सरफराज खान ने 200 के स्ट्राइक रेट से बटोरे रन… स्कूप शॉट से फैंस का जीता दिल… लोग बोले- आग लगा दी

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में ओपनर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अहम भूमिका रही. सरफराज ने 16 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने इस दौरान जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी खूब वाहवाही हो रही है. छोटे कद के इस खिलाड़ी ने इस दौरान ‘स्कूप शॉट’ (Sarfaraz Khan Scoop Shot) भी लगाए. उनकी इस शॉट की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 17 रन से पराजित किया. दिल्ली ओर से रखे गए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 4 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. दिल्ली ने डेविड वॉर्नर का विकेट पहली ही गेंद पर गंवा दिया. इसके बाद सरफराज ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की. मार्श 63 रन बनाकर आउट हुए.
24 वर्षीय सरफराज ने इस दौरान आईपीएल में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए. दिल्ली कैपिटल्स का सरफराज को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना फायदेमंद साबित हुआ. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया. इसके बाद मिचेल मार्श और सरफराज ने पारी को संभाला.
मार्श ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने कगिसो रबाडा के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. सरफराज ने हरप्रीत बरार के ओवर में पहले छक्का फिर लगातार दो चौके जड़े. इसके बाद ऋषि धवन के ओवर में सरफराज ने फिर लगातार दो चौके जड़े.
सरफराज खान कप्तान ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरे. उन्होंने निर्भीक होकर बल्लेबाजी की. सरफराज की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 59 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Punjab Kings, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : May 17, 2022, 08:47 IST