मेरा संन्यास…. रिटायरमेंट की अफवाह उड़ाने वालों के मुंह पर रोहित शर्मा का तमाचा

Last Updated:March 10, 2025, 00:02 IST
Rohit Sharma retirement rumors: भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया. न्यूजीलैंड पर चार विकेट की जीत के बाद रोहित ने इशारा किया कि वह वह 2027 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं.
संन्यास की अफवाह पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
हाइलाइट्स
टीम इंडिया ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफीरोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाह खारिज कीप्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट के सवाल पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही अपने संन्यास की अफवाह उड़ाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है. न्यूजीलैंड पर चार विकेट की खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारती कप्तान ने कहा कि, ‘भविष्य की योजनाएं भविष्य में तय की जाएंगी. फिलहाल, सब कुछ वैसे ही चलता रहेगा जैसा चल रहा है.’
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास न लेकर रोहित शर्मा ने एक तरह से साफ कर दिया कि वह 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक टीम में बने रहना चाहते हैं. फाइनल में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला. अपने मनमुताबिक नतीजा लाना एक शानदार अहसास है. आक्रामक शैली से खेलना मेरे लिए यह स्वाभाविक नहीं है, लेकिन मैं सही में ऐसा करना चाहता था.’
मालामाल हुई टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, ‘जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और मैनेजमेंट का सपोर्ट होना चाहिए. मैंने पहले राहुल (राहुल द्रविड़) भाई से बात की और अब गौती (गौतम गंभीर) भाई से भी. मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था. मैं इन साल में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं.’
Champions Trophy: रोहित की कप्तानी पारी, वरुण-कुलदीप की फिरकी, श्रेयस का काउंटर अटैक… भारत की जीत के 5 हीरो
रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीता था. इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इसी तरह का फैसला कर सकते हैं. चाहे फैसला कुछ भी हो. फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आकर शुभमन गिल को भेजना भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा था.
हम सीनियर होने के नाते… चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद विराट कोहली की दहाड़, चैंपियंस ट्रॉफी जीत को बताया अद्भुत
हम बेहतर टीम से हारे: सेंटरनन्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बेहतर भारतीय टीम से हारी. सेंटनर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह अच्छा टूर्नामेंट था. हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे. सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई. हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पावरप्ले में कुछ विकेट गंवा दिए. उनके स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. हम 20-25 रन पीछे रह गए.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 00:02 IST
homecricket
मेरा संन्यास. रिटायरमेंट की अफवाह उड़ाने वालों के मुंह पर रोहित शर्मा का तमाचा