सरेंडर करने के बाद इनामी बदमाश बोला- पुलिस के हाथ वाकई बहुत लंबे हैं, भाग-भाग कर थक गया
जोधपुर. आमतौर पर पुलिस और अपराधियों के बीच साठगांठ की खबरें सामने आती हैं, लेकिन इस खबर को पढ़कर आपकी धारणा बदल सकती है. एक वांटेड क्रिमिनल पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. उसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी थी. अब जाकर इनामी अपराधी ने समर्पण किया है. सरेंडर करने के बाद इस अपराधी ने कहा कि पुलिस के हाथ वाकई लंबे होते हैं. उसने आगे बताया कि वह पुलिस से भाग-भाग कर थक गया था. बता दें कि फरार अपराधियों के खिलाफ जोधपुर पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के रातानाडा थाना क्षेत्र में स्थित भाटिया चौराहे पर दिनदहाड़े जेल बंदी सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में इनामी बदमाश भरत सिंह ने जोधपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी ने बताया कि वह भाग-भाग कर थक गया था और उसे महसूस हुआ कि अब भागने से बेहतर है कि आत्मसमर्पण कर दिया जाए. उसने बताया कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं. जोधपुर पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व पाली जिले में बड़े लवाजमे के साथ दबिश दी थी. इस दौरान आरोपी हिमांशु और भरत सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए थे. कार्रवाई के दौरान इन आरोपियों को भगाने के आरोप में इसी मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके जब्बर सिंह को फिर से पकड़ा गया था.
गहलोत ने बदल डाला राजस्थान का नक्शा: 19 जिले और 3 नए संभाग बनाए, जयपुर और जोधपुर के किए टुकड़े
आपके शहर से (जयपुर)
आरोपियों के परिवार द्वारा करीब 40 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट बनाकर पीएचक्यू भेजी गई थी. इसके बाद आरोपियों के अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी पीला पंजा एक्शन में आया और अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दौरान पुलिस उसके निवास पर लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसका सीधा असर सामने आया और इस मामले में आरोपी हिमांशु ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. भरत सिंह ने भी जोधपुर के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jodhpur News
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 08:47 IST