सलमान खान कुछ इस तरह तालाब में ले रहे थे गर्मी में मजे, लोग बोले- ‘भाई संभलकर… सांप यहां भी होता है’

सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हैं. कभी अपने जिम लुक तो कभी अपनी टोन्ड बॉडी को दिखाकर वह फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा देते हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) और ‘गॉडफादर’ (Godfather) फिल्म के डायरेक्टर मोहन राजा (Mohan Raja) के साथ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दो ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब टीज कर रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह गर्मी हैट लगाकर तालाब में लगा रहे थे डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान ने बिना कैप्शन के ये तस्वीर शेयर की है.
पहली तस्वीर में, सलमान अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कैमरे की तरफ देख रहे हैं. तस्वीर में हैट लगाए भाईजान का पूरा शरीर पानी में डूब हैं और केवल उनके कंधे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में सलमान ने अपनी आंखों की तरफ हैट कर लिया और दूसरी तरफ देख रहे हैं. तस्वीर में पीछे का नजारा जंगलों जैसा दिख रहा है

सलमान खान ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर कीं, सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तस्वीर पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं. प्रीति जिंटा ने रेड हार्ट के साथ लिखा ‘आई मिस यू.’ राखी सावंत ने कॉमेंट कर लिखा- ‘वाह, भाई.’ अमृता खानविलकर ने लिखा, ‘सो क्यूट.’
सलमान के फैंस भी लगातार तस्वीर पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘उसमें मछली भी होगी, पकड़ लीजिएगा.’ एक अन्य ने लिखा- ‘भाई ध्यान देना, पानी में भी सांप होता है.’ एक दूसरे यूजर ने सलमान को टीज करते हुए लिखा- ‘अगली फिल्म में मगरमच्छ का रोल मिला है?’. एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एक बार जो मैं पानी में घुस गया तो मैं मगरमच्छ की भी नहीं सुनता.’ तस्वीर में फैंस सलमान की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल सलमान को उनके बर्थडे से पहले उनके पनवेल फार्महाउस पर एक सांप ने उन्हें काट लिया था, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, राहत की बात तब ये रही थी कि सांप जहरीला नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan