सलमान खान के फैन्स को ईद पर मिली लाठियां, लेकिन इस सुपरस्टार ने खुद खिलाई मिठाई, दिल जीत रहा ये शालीन अंदाज
मुंबई. गुरुवार की सुबह देशभर में ईद के जश्न के साथ शुरू हुई. बॉलीवुड सितारों ने भी ईद के मौके पर फैन्स के साथ खास अंदाज में मुलाकात की. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों ने भी फैन्स को ईद की बधाई दी. लेकिन सलमान खान के घर के बाहर ईद पर जमा हुए फैन्स को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ीं.
इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. इन वीडियोज पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. लेकिन बॉलीवुड का 1 सुपरस्टार ऐसा भी है, जिसके फैन्स ने लाठियां नहीं बल्कि मिठाई खाकर ईद की शुभकामनाएं लीं. इस सुपरस्टार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को देख लोगों ने सुपरस्टार के इस शालीन अंदाज की तारीफों में जमकर कसीदें पढ़ी हैं. ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि आमिर खान हैं.
सलमान खान के घर के बाहर पुलिस ने चार्ज की लाठी
बता दें कि गुरुवार को ईद के खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी अपने फैन्स के साथ मुखातिब होते हैं और अपने घर की बालकनी से ही फैन्स को ईद की बधादी देते हैं. इस खास मौके पर शाहरुख खान और सलमान खान के घर के बाहर सुबह से ही फैन्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. देखते ही देखते यहां भीड़ लग गई. अपने पसंदीदा सितारों को ईद के मौके पर देखने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर लाठी चार्ज तक कर डाली. हालांकि सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ने ही घर की बालकनी में आकर अपने फैन्स का अभिवादन किया.
आमिर खान ने खुद फैन्स को खिलाई मिठाई
वहीं आमिर खान ने अपने फैन्स के साथ खास अंदाज में ईद मनाई. आमिर खान अपने दोनों बेटों के साथ सुंदर कपड़े पहने हुए बाहर निकले. यहां पहुंचकर आमिर खान ने हाथ हिलाकर फैन्स को ईद की बधाई दी.
#AamirKhan sweetly greeted the media and his fans by distributing sweets to them ❤️ pic.twitter.com/uE3FVu1lwB
— Bollywood World (@bwoodworld) April 11, 2024
इसके बाद खुद अपने हाथों से फैन्स को मिठाई खिलाई. आमिर खान का भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. आमिर खान के इस शालीन अंदाज को देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है. आमिर खान के इस अंदाज के लिए उन्हें खूब सराहा जा रहा है.
.
Tags: Aamir khan, Salman khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 22:33 IST