Entertainment
सलमान ने जिस फिल्म को किया था रिजेक्ट, उसी से हुआ 1 सुपरस्टार का जन्म… आज बॉक्स ऑफिस पर किया हुआ है कब्जा

05

दरअसल, इस फिल्म का ऑफर सबसे पहले सलमान खान के पास गया था, मेकर्स चाहते थे कि इस फिल्म में सलमान खान काम करें, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था, और तब ये फिल्म शाहरुख की झोली में जा गिरी थी. वैसे देखा जाए तो वो दौर सलमान के करियर का भी शुरुआती दौर था.