साउथ की वो फिल्म, जिसने हिला दिया हॉलीवुड, ऑस्कर विनर अभिनेताओं की बढ़ गई थी चिंता, राष्ट्रपति से की थी बैन की मांग
मुंबई. साउथ की फिल्मों की धूम अब केवल भारत तक ही सीमित नहीं है. बीते साल एसएस राजामौली (ss rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने ने ऑस्कर जीतकर इसे पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया था. इस फिल्म के गाने की पॉपुलरिटी ना केवल विदेशों तक पहुंची बल्कि साउथ फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ.
इसी का परिणाम है कि साउथ की 1 फिल्म ने पूरे हॉलीवुड को हिलाकर रख दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई का ऐसा तूफान खड़ा किया कि सब इसकी आंधी में उड़ गए. इस फिल्म ने भारत में तो बंपर कमाई की ही, साथ ही हॉलीवुड में भी खूब झंडे लहराए. ऑस्कर विनिंग हीरो ‘लियोनार्डो डीकैप्रियो’ (leonardo dicaprio) की फिल्म को भी धता बताते हुए इस फिल्म ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया. लियोनार्डो डीकैप्रियो ने तो राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस फिल्म को बैन करने की मांग तक कर डाली थी.
फिल्म की लियो की आंधी से कांप गया था हॉलीवुड
डायरेक्टर ‘लोकेश कनगराज’ (Lokesh Kanagaraj) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी. ‘जोसफ विजय चंद्रशेखर’ (Joseph Vijay Chandrasekhar) स्टारर ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. 250 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. जिसमें से भारत में फिल्म ने 340 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. लियो फिल्म इस साल साउथ की फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है. पहले नंबर पर रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ बनी हुई है. लियो फिल्म ने 204 करोड़ रुपयों की कमाई विदेशों से की थी.
राष्ट्रपति तक पहुंचे थे ऑस्कर विनर हीरो
लियो फिल्म के अमेरिका में रिलीज होते ही धूम मच गई थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर लियोनार्डो डीकैप्रियो की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ (Killers of the Flower Moon) से हुई थी. ऑस्कर विनिंग हीरो लियोनार्डो डीकैप्रियो और डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेसी (martin scorsese) की फिल्म कमाई के मामले में लियो से पीछे रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं लियो की वर्ल्ड वाइड कमाई 600 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इसको लेकर लियोनार्डो डीकैप्रियो ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कुछ सिनेमाघरों को घरेलू फिल्मों के लिए रिजर्व करने की भी सलाह दी थी.
.
Tags: Actor Vijay
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 15:41 IST