सावधान रहे, जयपुर में ऐसे बिक रहा है नकली सरस घी..
जयपुर। राजधानी जयपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि टीम की ओर से शुक्रवार को सांगानेर में मैसर्स गोविंद नारायण कन्हैयालाल में सरसो के तेल की जांच की गई। जो मिलावटी मिलने पर 15 किलो सरसो के तेल को सीज किया गया। इसी फर्म पर कुल 47 लीटर नकली सरस घी भी जप्त किया गया। जिनमें 1 लीटर वाले 24 पैकेट आधा लीटर वाले 16 पैकेट तथा 15 किलो का एक शील्ड पीपा जप्त किया गया। मौके पर डेयरी के केमिस्ट की ओर से जांच करने पर घी नकली होना पाया गया।
इसके अलावा राजस्थान संपर्क पोर्टल प्राप्त शिकायतों के आधार पर टीम ज्योति नगर पहुंची। जहां गणेश भोजनालय में पनीर व आटे का नमूना लिया गया। ईएसआई हॉस्पिटल के सामने बागड़ा स्वीट का निरीक्षण कर मावा और पनीर का नमूना लिया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, रतन सिंह गोदारा, डेयरी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा व अन्य शामिल रहे।