सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha हुई FLOP, फिर भी खुश हैं इसकी हीरोइन, बताया मूवी देखने क्यों थिएटर नहीं आए दर्शक
नई दिल्लीः राशि खन्ना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा पिछले काफी दिनों से चर्चा में थीं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही. हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट ने अपनी हालिया रिलीज योद्धा के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की है. आपको बता दें कि यह ऊंची उड़ान वाली एक्शन थ्रिलर पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इंडिया टुडे से बात करते हुए, राशी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की चुनौती के बारे में बात की जब उन्हें पता है कि फिल्म आखिरकार ओटीटी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम होगी. इसका मतलब उन्होंने इसके ओटीटी रिलीज को ही फिल्म के फ्लॉप होने का कसूरवार माना है. योद्धा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विचार करते हुए राशि ने कहा कि जब फिल्मों की बात आती है तो हमेशा अलग-अलग राय होती है,
ओटीटी की रिलीज डेट के ऐलान के बाद योद्धा देखने सिनेमाघर नहीं आए दर्शक
राशि खन्ना ने कहा, ‘शायद कोई है जो इसे पसंद करता है, तो कोई है जो इससे नफरत करता है. वहां हमेशा हर तरह के लोग होंगे, लेकिन जाहिर है, हम चाहते हैं कि जब फिल्म रिलीज हो तो बहुत सारे लोग इसे पसंद करें. मुझे लगता है कि चुनौती अभी भी उन्हें सिनेमाघरों तक लाना है, क्योंकि अब हर कोई जानता है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. तो यह एक चुनौती है जिसका सामना लोग भी करते हैं. मैं भी कभी-कभी ऐसा करती हूं, लेकिन ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मैं हमेशा बिजी रहती हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि आम तौर पर लोग आज बहुत बिजी हैं, इसलिए उन्हें सिनेमाघरों में लाना एक समस्या है. मुझे नहीं लगता कि योद्धा बिल्कुल भी खराब फिल्म है और मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी नियति होती है, और आप बस उससे सीखते हैं और फिर अपनी अगली फिल्म की ओर बढ़ते हैं. हम बस इतना ही कर सकते हैं.’
फ्लॉप गई फिल्म पर खुश हैं योद्धा की एक्ट्रेस
हालांकि उन्होंने कहा कि वो रोमांचित हैं कि उनके काम को दर्शक पसंद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी फिल्मों में खुद को फिर से बड़े पर्दे पर देखकर उन्हें खुशी होती है और वो मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के लिए आभारी हैं. राशि ने आगे कहा, आपको यह फैक्ट पसंद है कि इसे प्यार मिला है क्योंकि आप इसके लिए इतनी मेहनत करते हैं. लेकिन इसके अलावा, मेरा काम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और यह देखना है कि दर्शक भी मेरे हिस्से को एंजॉय कर रहे हैं. क्योंकि अगर कोई फिल्म चलती है और आप नहीं चलते तो यह एक तरह से दुखद है. इसलिए मुझे जो प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. हिंदी फिल्मों में वापस आ रहे हैं और मुझे बड़े पर्दे पर देख रहे हैं. खुद को बड़े पर्दे पर हिंदी में देखकर मुझे भी बहुत खुशी हुई. यह आश्चर्यजनक है. यह बहुत अच्छा पल था और मुझे बहुत अच्छा अहसास हुआ.’ Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीन हफ्ते में 34.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. योद्धा का निर्माण करण के धर्मा प्रोडक्शंस और प्राइम वीडियो इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.
.
Tags: Bollywood celebrities, Bollywood movies, Bollywood news, Sidharth Malhotra, South Actress
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 09:30 IST