Entertainment
सिद्धार्थ से मिलने से पहले, विद्या बालन का नहीं था शादी का प्लान
हिंदी सिनेमा में पहचान बनाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा. विद्या बालन के लिए भी ये सफर काफी सरल नहीं रहा. हाल ही में विद्या ने एक शो में रिजेक्शन्स, नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की था. जल्द विद्या फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि आदर्श रिश्ते पर बात की.