Health

सिर्फ आंखों का करना होगा स्कैन, पता चल जाएगा, किस इंसान की उम्र ढल रही है तेज, कौन जिएगा लंबा जीवन

इंसान की सही जैविक उम्र का सटीक अंदाजा लगाने के लिए उनकी आंखों की गहराइयों में झांकने का बहुत फायदा मिल सकता है और यहां तक कि इससे मरीजों की सेहत का भविष्य तक पता चल सकता है.वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो इंसान की आंखों  का सकैन करने से ही डॉक्टर बता सकते हैं कि किस इंसान की उम्र तेजी से ढल रही है और कौन जल्दी मरने के जोखिम का सामना कर रहा है.

वैज्ञानिकों ने मशन लर्निंग का ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसे किसी व्यक्ति के जीवन के कुल सालों का अनुमान लगाना सिखाया गया है और इसके लिए से उसे केवल आंखों के पिछले की इससे के खास ऊतक को देखना होगा, जिसे रेटीना कहते हैं.

बढ़ती उम्र का असर तो सभी पर होता है, लेकिन दो लोगों की उम्र एक हो तो इसका मतलब यह नही है कि वे एक गति से बूढ़े हो रहे हैं. यह एल्गॉरिदम इतना सटीक है कि इसने 3.5 साल के अंदर यूके के करीब 47000 अधेड़ और बुजुर्गों की उम्र का अनुमान लगाया. इन रेटीना स्कैन के एक दशक बाद इनमें से 1871 लोग मर गए और जिनकी रेटीना ज्याद उम्र की लग लग रही थी उनकी इस इस समूह में आने की संभावना कहीं अधिक संभावना है.

eye scan to reveal aging information, Aging, Antiaging, eye scan, Retina scan, risk of early death, OMG, Amazing News, Shocking News,

आंखों के स्कैन से खून, दिल सहित कई रोगों की जानकारी मिल सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑफ्थेल्मोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन के नतीजे पूरी तरह से अवलोकन पर आधारित हैं जिसका मतलब है कि वैज्ञानिक अब तक नहीं जानते हैं कि इस सब के पीछे के जैविक कारण क्या हैं?  फिर भी नतीजे इस बात का मजूबती से समर्थन करते हैं कि रेटीना एजिंग यानी उम्र बढ़ने से होने वाले नुकासन के लिए ज्यादा ही संवेदनशील होता है.

यह भी पढ़ें: फिजिक्स के टीचर का दावा, बना दिया है टाइम ट्रैवल का समीकरण, क्या-क्या होंगी परेशानियां, यह भी बताया

आंख में खून और संवेदी ऊतक दोनों होने के कारण रेटीना नसों और दिमागी सेहत दोनों के बारे में खासा कुछ बता सकती है. इससे पहले के अध्ययन बता चके हैं कि इंसान की आंख से हृदरक्तवाहिका रोग, गुर्दे संबंधी रोगों सहित उम्र ढलने के अन्य संकेत बता सकती हैं. लेकिन यह पहला अध्ययन है कि जिससे रेटीना की उम्र का अंतर उस इंसान की पूरी उम्र के बारे में बता सकता है और यह साबित करता है कि रेटीना उम्र ढलने की प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाई है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj