Entertainment

सिर्फ स्वाद और स्वच्छता ही नहीं, फिल्म और OTT वालों को भी भा रहा इंदौर, शो-बिज का नया हब

नई दिल्ली. बीते वर्ष 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मध्यप्रदेश को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का खिताब दिया गया. यह खिताब मप्र को यूं ही नहीं मिल गया. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अनुसार बीते पांच साल में करीब 180 फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स के सीन यहां की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माए गए हैं. प्रदेश में वैसे तो अनेक स्थानों को फिल्म शूटिंग के लिए पसंद किया जाता है, लेकिन समय-पहुंच और संसाधनों के नजरिए से आसपास के स्थान मुफीद साबित होते हैं.

पिछले कुछ महीनों की बात करें तो मध्य प्रदेश में महल, हरिओम, विस्तारम, बफर जोन की शूटिंग शुरू हुई है. ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक गर्थ डेविस की सीक्वेंस ऑफ लायन, द बीयर, ए सूटेबल बॉय, काम सूत्र: ए टेल ऑफ लव की शूटिंग हो चुकी है. इसके अलावा अशोका, तरकीब, राजनीति, शेरनी, गुल्लक, पंचायत, जनहित में जारी, दबंग-2, मोहनजोदारो, रिवॉल्वर रानी, बाजीराव मस्तानी, यमला पगला दीवाना, मोतीचूर चकनाचूर, स्त्री, सुई धागा और पैडमैन जैसी फिल्में मप्र की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माई गई हैं. जानिए क्यों इंदौर है फिल्म, ओटीटी निर्माताओं के लिए मुफीद लोकेशन.

1. ईजी ट्रांसपोर्टेशन: मप्र की आर्थिक राजधानी होने के कारण इंदौर में ट्रैवलिंग कनेक्टिविटी सबसे अच्छी है. मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली आदि शहरों के लिए यहां से सीधी फ्लाइट उपलब्ध हैं. इतने शहरों के लिए राजधानी भोपाल से भी फ्लाइट नहीं है. इंदौर पश्चिम रेलवे का बड़ा रेल जंक्शन है जो मुंबई, दिल्ली से सीधे जुड़ा है. राजधानी भोपाल पहुंचने वाले सड़क मार्ग से भी सिर्फ तीन घंटे में इंदौर पहुंच सकते हैं.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

  • MP News: राजगढ़ में भी शीतलहर और कोहरे ने मचाया कहर तो एक्सपर्ट्स ने दी बचाव की यह सलाह!

    MP News: राजगढ़ में भी शीतलहर और कोहरे ने मचाया कहर तो एक्सपर्ट्स ने दी बचाव की यह सलाह!

  • Video- एक ऑटो में 19 लोग! दारोगा भी देखकर हैरान, कहा- मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं

    Video- एक ऑटो में 19 लोग! दारोगा भी देखकर हैरान, कहा- मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं

  • MP पुलिस के दलित महिला को घसीटने का वीडियो वायरल! पूछताछ के दौरान बढ़ा विवाद

    MP पुलिस के दलित महिला को घसीटने का वीडियो वायरल! पूछताछ के दौरान बढ़ा विवाद

  • MPPSC PCS 2023 : एमपी राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए शुरू हुआ आवेदन, एक लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

    MPPSC PCS 2023 : एमपी राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए शुरू हुआ आवेदन, एक लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

  • बीहड़ में होते हैं देवी के साक्षात दर्शन, 25 सालों से एक मंदिर में एक ही जगह बैठी है युवती

    बीहड़ में होते हैं देवी के साक्षात दर्शन, 25 सालों से एक मंदिर में एक ही जगह बैठी है युवती

  • Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: सकट चौथ पर ऐसे दें अर्घ्य, जानें दिल्ली, मुंबई, नोएडा, भोपाल, जयपुर, पटना समेत अपने शहर का चंद्रोदय समय

    Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: सकट चौथ पर ऐसे दें अर्घ्य, जानें दिल्ली, मुंबई, नोएडा, भोपाल, जयपुर, पटना समेत अपने शहर का चंद्रोदय समय

  • मंडला पुलिस की अनूठी पहल, पांरपरिक बैगा नृत्य से कर रही सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता

    मंडला पुलिस की अनूठी पहल, पांरपरिक बैगा नृत्य से कर रही सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता

  • Indore: चीनी महिला को खूब भाया भारत, 'सीता देवी' बन अब सिंदूर और बिंदी के साथ पहनती हैं साड़ी

    Indore: चीनी महिला को खूब भाया भारत, ‘सीता देवी’ बन अब सिंदूर और बिंदी के साथ पहनती हैं साड़ी

  • बालाघाट: पैदल जाते स्कूली बच्चों को कलेक्टर ने गाड़ी में बैठाया, बातचीत हुई तो खुली टीचर्स की पोल

    बालाघाट: पैदल जाते स्कूली बच्चों को कलेक्टर ने गाड़ी में बैठाया, बातचीत हुई तो खुली टीचर्स की पोल

  • Pravasi Bhartiya Sammelan : समापन समारोह में राष्ट्रपति ने कहा-आत्मविश्वास से भरे भारतीय नयी ऊंचाई छूने तैयार

    Pravasi Bhartiya Sammelan : समापन समारोह में राष्ट्रपति ने कहा-आत्मविश्वास से भरे भारतीय नयी ऊंचाई छूने तैयार

मध्य प्रदेश

2. बेहतर अकमंडेशन: इंदौर में ठहरने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. टॉप ब्रांड सीरीज के होटल यहां है. फाइव स्टार तक सुविधाओं वाले होटलों में हर लेवल के स्टार, सेलिब्रिटी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक होटल्स यहां मिलते हैं. अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान खिलाड़ियों को भी ऐसे ही भव्य और सुविधाजनक होटल उपलब्ध होते हैं.

3. स्थानीय आवागमन: इंदौर के आसपास 100 किलोमीटर की रेंज में मांडू, महेश्वर, उज्जैन, देवास, पातालपानी, धार जैसे खूबसूरत लोकेशन्स हैं. यहां शूटिंग के लिए क्रू इंदौर में स्टे करते हुए सुबह जाकर शाम को इंदौर वापस आ सकते हैं. बड़े स्टार्स के समय की जरूरत को देखते हुए यह अच्छी सुविधा है.

4. फिल्मों से जुड़े आकर्षण: इंदौर और मायानगरी मुंबई का गहरा रिश्ता है. कई नए कलाकार और निर्माता निर्देशक इंदौर जाने के नाम से इसलिए भी रोमांचित हो जाते हैं, क्योंकि कई फिल्मी हस्तियां इंदौर से रही हैं. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था. बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान का भी यह जन्मस्थान है. उनके पिता सलीम खान भी यहां रहे. इसके अलावा अनेक कलाकारों के यह जन्म और कर्मभूमि रही है.

” isDesktop=”true” id=”5197029″ >

शूटिंग से बड़े इन्वेस्टमेंट की उम्मीद
मप्र पयर्टन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी शिवशेखर शुक्ला आशान्वित हैं कि आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश में फिल्मी शूटिंग के जरिए बड़ा इन्वेस्टमेंट आएगा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर नीति पर काम शुरू किया है. एमपी टूरिज्म बोर्ड शूटिंग की स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सुविधा दे रहा है. कई फिल्म निर्माताओं के साथ मप्र टूरिज्म ने एमओयू साइन किए हैं. मध्यप्रदेश को अब फिल्म हितैषी राज्य का दर्जा मिला है तो हमारी कोशिश भी यह है कि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए आने वालों के लिए श्रेष्ठ वातावरण उपलब्ध कराएं. शुक्ला के मुताबिक मांडू, महेश्वर, उज्जैन, ओरछा, भेड़ाघाट (जबलपुर) चंदेरी जैसे स्थान पहले से पसंद किए जा रहे हैं. नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर जैसे राजधानी के आसपास वाले जिले भी निर्माताओं की नजर में हैं.

Tags: Entertainment Special, Indore news, Lata Mangeshkar, Salman khan

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj