World
सीईओ Sam Altman की होगी OpenAI के बोर्ड में वापसी | CEO Sam Altman will return to the board of OpenAI

कंपनी के बोर्ड में होगी वापसी
सैम की एक बार फिर ओपनएआई के बोर्ड में वापसी होगी। कुछ महीने में ही सैम को ओपनएआई से हटाना, फिर से नौकरी पर रखना और सीईओ बनाना और अब फिर से बोर्ड में शामिल करना कोई छोटी बात नहीं है।
CEO Sam Altman will return to the board of OpenAI, the company behind ChatGPT, just months after a boardroom dustup that saw him fired and rehired https://t.co/HzN7bVjowX
— AFP News Agency (@AFP) March 9, 2024
और कौन होगा बोर्ड में?
सैम के साथ ओपनएआई के बोर्ड में 3 अन्य डायरेक्टर्स भी होंगे। सैम को ओपनएआई से हटाने में जिस बोर्ड की भूमिका थी, उसे सैम की वापसी के बाद ही बर्खास्त कर दिया गया था। अब एक बार फिर ओपनएआई के लिए एक नए बोर्ड का गठन किया जा रहा है जिसमें सैम को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
युद्ध लड़ने के लिए धोखे से यूक्रेन भेजे गए 7 भारतीयों में से एक मोहम्मद अस्फान की मौत