सीबीआई ने 10 लाख घूस मांगने के आरोप में CGST इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, IRS अफसर भी आरोपी

जयपुर. सीबीआई) ने 10 लाख रुपये के रिश्वत मामले में जयपुर से केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक निरीक्षक और दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया है और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने निरीक्षक अंकित असवाल और दो बिचौलियों सोनू एवं अशोक को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर रिश्वत के पैसे के लेन-देन में शामिल थे.
आरोप है कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी एक मामले में शिकायतकर्ता को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. सीबीआई ने मामले में आईआरएस सीजीएसटी संदीप पायल को भी आरोपी बनाया है.
10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि निरीक्षक, सीजीएसटी, जयपुर और अन्य के खिलाफ एक शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. आरोप था कि सीजीएसटी, जयपुर के साथ एक लंबित मामले को सुलझाने के लिए उक्त रिश्वत की मांग की गई थी. इसके बाद सीबीआई टीम ने जाल बिछाया और एक बिचौलिए को निरीक्षक की ओर से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.
.
Tags: CBI, Central Bureau of Investigation, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 05:27 IST