‘सीमा हैदर.. लंबाई 5 फीट 6 इंच…’ भारत-पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा, छात्र ने दिया मजेदार जवाब, आप भी देखें
हाइलाइट्स
पाकिस्तान से अपने प्रेमी के लिए सीमा हैदर इसी साल अवैध तरीके से भारत में हुई थी दाखिल.
सीमा हैदर पहले पाकिस्तान से नेपाल आई और फिर नेपाल से अवैध तरीके से भारत में दाखिल हो गई.
नई दिल्लीः पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. इसकी वजह कभी उसके बयान होते हैं तो कभी उसके डांस वीडियो. लेकिन इस बार सीमा अपनी वजह से नहीं बल्कि एक छात्र के आंसर शीट के चलते सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर एग्जाम पेपर वायरल हो रहा है, जिसमें जवाब के तौर पर सीमा हैदर का नाम लिखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला राजस्थान का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर राजस्थान के सरकारी स्कूल का एग्जाम पेपर वायरल हो रहा है. पॉलिटिकल साइंस के पेपर में सवाल पूछा गया, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कौनसी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? इसके जवाब में छात्र ने लिखा, ‘सीमा हैदर और लंबाई 5 फीट 6 इंच.’ सोशल मीडिया पर यह आंसर शीट राजस्थान के बसे जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की बताकर वायरल की जा रही है. हालांकि न्यूज18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
छात्र की आंसर शीट हुई वायरल.
वायरल हो रही कॉपी पर अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के साथ स्टूडेंट का नाम अजय कुमार लिखा हुआ है. वहीं अब यह मामला सामने आने के बाद लोग चुटकी ले रहे हैं. वायरल हो रही आंसर शीट के बारे में प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के नाम से जिले भर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका का विद्यालय से कोई संबंध नहीं हैं. लोग जमकर इस फोटो को शेयर कर रहे हैं और इसपर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि उत्तर पुस्तिका पर स्कूल की मुहर लगी हुई है. कॉपी पर गलत जवाब देने पर जीरो नंबर भी दिया गया है.
बता दें कि अपने प्रेमी सचिन के लिए अवैध तरीके से पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब ग्रेटर नोएडा में ही रहती है. सीमा हैदर जब भारत आई तो सुरक्षा एजेंसियों ने उसे और सचिन और उसके परिवार से पूछताछ की. यह पूछताछ कई दिनों तक चलती रही. दरअसल, भारतीय एजेंसियों इस बात का पुष्टि करना चाहती थीं कि सीमा हैदार पाकिस्तान की कोई मोहरा तो नहीं है. सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ भारत आई और अब वह कभी भी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. सीमा ने दावा किया कि वह सचिन से कोरोना के लॉकडाउन के दौरान पबजी खेलने के दौरान ऑनलाइन मिली थी.
.
Tags: Rajasthan news, Seema Haider, Viral news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 10:14 IST