सीमा हैदर-सचिन पार्ट-2, पाकिस्तानी के प्यार में पागल अंजू है 2 बच्चों की मां, पति को कहा- मैं अब सिर्फ…

जयपुर. पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर और सचिन की कहानी इन दिनों काफी चर्चा में है. इसे मिलता-जुलता मामला राजस्थान के अलवर से भी सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला को प्यार की ऐसी सनक चढ़ी कि उसे अपने परिवार को छोड़ दिया. फिर अपने प्रेमी के साथ रहने पाकिस्तान पहुंच गई. हालांकि सीमा हैदर पर आरोप है कि वह गलत तरीके से भारत आई है. इतना ही नहीं उस पर जासूसी करने का भी शक जताया जा रहा है, लेकिन अलवर की अंजू उससे एक कदम आगे निकल गई. वह पूरे डाक्यूमेंट के साथ प्रेमी नसरुल्लाह खान से मिलने खैबर पख्तूनख्वा चली गई. बताया जा रहा है कि दोनों की पहचान सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिए हुई थी.
अंजू राजस्थान के अलवर जिल के भिवाड़ी इलाके की रहने वाली है. उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं. अंजू के पति अरविंद ने अपने एक इंटव्यू में बताया कि अंजू से उसकी शादी 2007 में हुई थी. 20 जुलाई को पत्नी घर से अचानक बिना कुछ कहे गायब हो गई. जब पत्नी को कॉल किया, तो उसने फोन पिक नहीं किया. हमारी बात नहीं हो पाई. फिर कुछ दिन बार अंजू ने सोशल मीडिया पर मुझे कॉल किया था. उसने कहा था कि फोन पर बात नहीं हो पाएगी. सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल करूंगी.
जयपुर बताकर पहुंची पाकिस्तान
अंजू के पति अरविंद का कहना है कि रविवार को पति ने कॉल किया था. उसने कहा कि वह लाहौर में अपने किसी दोस्त के साथ है. कुछ दिनों में वापस आ जाएगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंजू ने 2020 में अपना पासपोर्ट बनवाया था. वह पति से कहकर निकली थी कि वो जयपुर जा रही है. महिला के बारे में पाकिस्तान की ऑथिरिटी ने इंडियन एजेंसी को जानकारी दी थी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी.
ये भी पढ़ें: पति से बेपनाह मोहब्बत, ‘शाहजहां’ बन गई पत्नी, बनवाई ताजमहल जैसी इमारत, अनोखी है दोनों की Love Story
सगाई करने आई है अंजू
बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू उससे सगाई करने पाकिस्तान आई है. कुछ दिनों में हम दोनों इंगेजमेंट करेंगी. फिर वह वापस भारत लौट जाएगी. शादी के लिए अंजू दोबारा पाकिस्तान आएगी. नसरुल्लाह ने कहा कि दोनों की पहली दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ. अब साथ जीवन बिताने का फैसला किया है.
.
Tags: Alwar News, Rajasthan news, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 11:52 IST