सुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा में इस शख्स ने करवाई सुलह, 10 साल पहले भी निपटाया था बड़ा झगड़ा | Kapil Sharma Sunil Grover Bonded Because Of This Man Kapil Sharma Show


कब हुई थी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की फाइट
2017 में जब से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) फ्लाइट में फाइट हुई थी, तब से दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे थे। साथ आना तो दूर कहीं दिख भी जाते तो रास्ते बदल जाते। पर इन दोनों की सुलह पिछले साल एक शख्स ने करवा ही दी।
37,000 फीट की ऊंचाई पर जितेंद्र से मिले टाइगर श्रॉफ, करने लगे डांस, वीडियो
ये वही शख्स है जिसने दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स का झगड़ा समाप्त किया था। अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। बात हो रही है बाबा सिद्दीकी की। उनकी इफ्तार पार्टी में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं।
टीवी न्यूज हिंदी में-TV News In Hindi
इस शख्स ने करवाई कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की सुलह
पिछले साल हुई इस पार्टी में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भी शामिल हुए थे। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) ने ही उन्हें साथ बुलाया और फाइट खत्म की। उसके कुछ ही दिनों बाद नेटफ्लिक्स ने दोनों के साथ शो की अनाउंसमेंट की और जल्द ही ये शो आने भी वाला है।
इन स्टार्स को भी मिलवाया था
बाबा सिद्दीकी इससे पहले सलमान खान और शाहरुख खान का झगड़ा 2010 में समाप्त कर चुके हैं। तब भी ये लगता था दोनों कभी एक-दूसरे के फिर से दोस्त नहीं बन पाएंगे। मगर बाबा सिद्दीकी ने ये बी कर दिखाया।