

सेन्ट्रल पार्क में प्रभात भ्रमण के साथ पोष बड़ों काआनंद
निराला समाज जयपुर। सेन्ट्रल पार्क मार्निंग वॉक करने वाले लोगों ने गेट नंबर 3 के बाहर पोष बड़ा प्रसादी ओर चाय का वितरण किया। प्रसादी लेने के साथ जहां लोगों ने प्रभात भ्रमण किया वहीं राह चलते लोगों ने भी इस प्रसादी का स्वाद चखा।
आयोजकों में प्रमुख मार्निंग वॉक करने कुकर खेड़ा मंडी अध्यक्ष राम चरण नाटाणी, विट्ठल परवाल,मनोहर लाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सुदेश शर्मा,उमेश अग्रवाल, प्रमोद बाफना सहित कई लोग शामिल रहे। सामुहिक सहयोग से सेन्ट्रल पार्क गेट नम्बर 3पर इस तरह का आयोजन करीब आठ-दस साल से हर वर्ष पोष माह में किया जाता है। प्रसादी वितरण से पहले सेन्ट्रल पार्क स्थित हनुमान मंदिर ओर महादेव मंदिर में भोग लगाया जाता है।
गुलाबी नगरी की हर गली मौहल्लों में इन दिनों पोष बड़ों का लुत्फ उठाया जा रहा है। पोष माह में दाल के बड़े ओर हलवा पूरी सब्जी के लंगर जयपुर शहर में हर जगह मंदिरों में देखने को मिल जाएंगे।