सैफ अली खान की हीरोइन, दीपिका पादुकोण को दी जिसने कड़ी टक्कर, 14 साल से हैं एक्टिंग की दुनिया से दूर

नई दिल्ली. साल 2009 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली वो एक्ट्रेस जिसने डेब्यू करते ही इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी. सैफ अली खान संग इस एक्ट्रेस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. पहली फिल्म से मिली सफलता का स्वाद चखने के बाद एक्ट्रेस महज 3 फिल्मों में ही नजर आईं. दीपिका पादुकोण को तो इस एक्ट्रेस ने कड़ी टक्कर दी थी.
सैफ अली खान की हिट फिल्म से डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेसेस का करियर बेहद छोटा रहा. करियर की पहली फिल्म को मिली सफलता को भी ये भुना नहीं पाईं. कुछ ही मूवीज के बाद फैंस के दिल से उतर गईं और देखते ही देखते एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गईं. बीते 14 सालों से एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म में अपनी सादगी से फैंस का ऐसा ध्यान खींचा कि वो सब की चहीती बन गई थीं. आइए जानते हैं कौन थीं वो टैलेंटेड एक्ट्रेस.
ऑनस्क्रीन बेटी सुहानी भटनागर के निधन पर भावुक हुए आमिर खान, बोले- ‘दंगल उनके बिना अधूरी रहती’
दीपिका पादुकोण को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस
वो टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं साल 2009 में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म ‘लव आजकल’ में हरलीन का किरदार निभाने वालीं जिजैली मौनटियरो. आपको याद होगा फिल्म में जिजैली ने बेहद सिंपल और सीधी सादी लड़की हरलीन का किरदार निभाया था. फिल्म का एक गाना थोड़ा थोड़ा प्यार आ गया काफी चर्चा में रहा था. इस गाने में हरलीन के रोल में एक एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस को ऐसा दीवाना बनाया था कि दीपिका के होते हुए भी एक्ट्रेस फिल्म से लाइम लाइट लूट ले गई थीं. इस फिल्म में उन्होंने दीपिका को कड़ी टक्कर दी थी.

वो एक्ट्रेस जिसकी सादगी ने जीता था फैंस का दिल.
कौन हैं जिजैली मौनटियरो?
सैफ अली खान संग रोमांस कर चुकीं जिजैली एक पूर्व ब्राजिलियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. मॉडल ने सैफ-दीपिका की फिल्म लव आजकल से ही फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मों के बाद ही वह एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी. आज कल के बाद वह साल 2011 में आई ऑल्वेज कभी कभी और साल 2013 में आई फिल्म प्रणाम वालेकुम में भी नजर आई थीं. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दिया था.
बता दें कि जिस तरह की पॉपुलैरिटी जिजैली मौनटियरो को अपनी पहली फिल्म से मिली थी, सभी को लग रहा था कि वह इंडस्ट्री में अपनी जड़ जमाने में कामयाब रहेंगी. हालांकि महज तीन फिल्मों में ही एक्ट्रेस का करियर सिमट गया था.
.
Tags: Bollywood news, Deepika padukone, Saif ali khan
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 23:19 IST