‘सैमबहादुर’ के बाद अब ‘उल जलूल इश्क’ लेकर आ रही हैं फातिमा सना शेख, पंजाब में शुरू की शूटिंग

नई दिल्ली. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने पंजाब में अपनी पहली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग की थी, जिसमें उन्होंने भारतीय पहलवान गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी. गीता ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था. ‘दंगल’ के निर्माण के दौरान एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने पंजाब और हरियाणा के गुज्जरवाल, नारंगवाल, किला रायपुर, डांगो और लील गांवों सहित कई जगहों पर शूटिंग की थी और अब ये एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक बार फिर पंजाब में शूटिंग कर रही हैं और इस दौरान वह अपनी पहली फिल्म की यादों में खो गईं.
फातिमा सना शेख जल्द ही फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ और भी कई टैलेंटेड एक्टर्स दिखेंगे. फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और शारिब हाशमी जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम पंजाब पहुंच चुकी है.
हाल ही में ये एक्ट्रेस विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आई थीं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फातिमा सना शेख भारत की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखी थी. इस किरदार में अपने शानदार अभिनय से एक्ट्रेस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था.
अब अगर फातिमा की पहली फिल्म ‘दंगल’ की बात करें, तो एक्ट्रेस ने पिछले महीने ‘दंगल’ के साथ इंडस्ट्री में सात साल पूरे किए. उनकी यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई मनोरंजन नहीं थी, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना थी, जिसमें वास्तविक जीवन की कुश्ती चैंपियन के रूप में फातिमा के किरदार ने उन्हें खूब प्रशंसा दिलाई थी.
इस मौके पर आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी फातिमा सना शेख कहती हैं, ‘ ‘दंगल’ को 7 साल हो गए हैं, एक ऐसी फिल्म जिससे मैंने सनेमा में मेरी शुरुआत हुई और मुझे खुशी के आंसू, और शाश्वत यादें दीं. ‘दंगल’ से लेकर ‘धक धक’ तक मेरा फिल्म करियर खुशियों, आंसुओं, और दुखों के साथ भावनाओं की उतार-चढ़ाव से भरा रहा है’.
.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Fatima Sana Shaikh
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 21:22 IST