सोशल मीडिया स्टार बनी गुब्बारे बेचने वाली लड़की, एक फोटो ने किया कमाल, अब बन गई मॉडल

जयपुर. सोशल मीडिया (social media) किसी की भी जिंदगी बदल सकता है, अगर सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो. कई लोगों की ये कमाई का जरिया है. सोशल मीडिया किसी को भी रातों रात स्टार बना सकता है. कुछ ऐसा ही केरल की रहने वाली किस्बू (kisbu balloon seller) के साथ हुआ. सड़कों पर घूम-घूमकर गुब्बारे बेचने वाली लड़की पर एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी. उसने किस्बू की कुछ तस्वीरें क्लिक की. फोटो वायरल होने के बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई. आज किस्बू (kisbu Kerala) एक मॉडल हैं. मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली किस्बू (kisbu Kerala balloon Seller girl became model) के मेकओवर और ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका (kisbu viral photo) मचा रखा है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में अंडालूर कावु फेस्टिवल के दौरान किस्बु वहां गुब्बारे बेच रही थी. बतौर फोटोग्राफर काम करने वाले पय्यान्नूर के अर्जुन कृष्णन इस इवेंट को कवर कर रहे थे. इस दौरान फोटोग्राफर की नजर एक लड़की पर पड़ी. वह गुब्बारों के साथ रोशन की बीच खड़ी थी. फोटोग्राफर को लड़की का लुक काफी पसंद आया. वह अपने आप को रोक नहीं पाए. उन्होंने फौरन उस लड़की की कुछ फोटो क्लिक कर ली.
फोटो ने बदल दी लड़की की किस्मत
अर्जुन ने अपनी खींची हुई फोटो लड़की और उसकी मां को भी दिखाया. दोनों तस्वीरें देखकर काफी खुश हुए. लेकिन किस्बू को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसकी किस्मत पलटने वाली है. फोटो खींचने के बाद अर्जुन ने किस्बू की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी. उनके पोस्ट पर लोगों को जबरदस्त रिस्पॉन्स आया. उनके दोस्त ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किस्बू की फोटो शेयर की. कुछ ही देर में फोटो वायरल हो गए. किस्बू इंटरनेट सेंसेशन बन गई. फिर लोगों ने किस्बू के मेकओवर और फोटोशूट के लिए परिवार से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: अगले 24 घंटे में बारिश के आसार, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
एक स्टाइलिस्ट ने किस्बू का मेकओवर किया.स्टाइलिस्ट ने किस्बू का केरल के ट्रेडिशनल लुक में मेकओवर किया. उसे लाल ब्लाउज और ऑफ वाइट कसाबु साड़ी पहनाई गई. उसके ट्रांसफॉर्मेशन के फोटो भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से किस्बू, उनका परिवार और अर्जुन काफी उत्साहित हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Viral photos