EaseMyTrip suspends all Maldives flight bookings amid India-Maldives row | EaseMyTrip ने रद्द की मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग, PM Modi के लिए टिप्पणी पड़ी भारी

नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2024 09:24:16 am
ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर ईजमाइट्रिप ने मालदीव के लिए उड़ान बुकिंग रोक दी है। कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक ने एक्स पर कहा, राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाते हुए, EaseMyTrip ने सभी मालदीव उड़ान बुकिंग को निलंबित कर दिया है।
भारत और मालदीव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव पर भारतीय लोागों का गुस्सा जारी है। मालदीव के बहिष्कार अभियान में आम लोगों के साथ-साथ अब भारत की दिग्गज ट्रैवल कंपनी ने ईजमाइट्रिप (EaseMyTrip) ने एक बड़ा कदम उठाया है। ईजमाइट्रिप ने मालदीव की अपनी सभी फ्लाइट्स बुकिंग को रद्द कर दिया है। वहीं, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले तीनों मंत्रियों को मालदीव सरकार ने रविवार को सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद भी यह मामला शांत नहीं हो रहा है।