Rajasthan

स्टार्टअप शिखर सम्मेलन में इंटरनल क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का अनावरण | Internal crowdfunding platform unveiled at Startup Summit

locationजयपुरPublished: Mar 07, 2024 01:16:35 am

30 से अधिक स्टार्टअप फाउंडर्स ने सर्विसेज प्रस्तुत की

jaipur

जयपुर. जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय (जेकेएलयू) ने हाल ही में स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन किया। अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (एआईसी-जेकेएलयू) तथा नेशनल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट नेटवर्क (एनएचआरडीएन) के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम राजस्थान के उद्यमशीलता परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। द रिसाईलेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम इन इंडिया: अनलॉकिंग द ट्रू पोटेंशियल, की थीम पर आधारित इस शिखर सम्मेलन ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख सीएचआरओ के साथ-साथ शार्क टैंक इंडिया-फंडेड तथा गूगल -अवार्डेड स्टार्टअप्स और सूनिकॉर्न्स के प्रतिनिधियों को आकर्षित किया। इसके साथ ही इस इस कार्यक्रम में राजस्थान की अग्रणी इंस्टेंट इंटरनल क्राउड-फंडिंग पहल की शुरुआत भी देखी गई, जो कि स्टार्टअप्स को मौके पर ही सीधे निवेशकों तक पहुंचने में सक्षम बनाती है।
इस इनोवेटिव दृष्टिकोण को लागू करते हुए, एक वाइब्रेंट स्टार्टअप एक्सपो भी आयोजित किया गया, जिसमें 30 से अधिक दूरदर्शी स्टार्टअप्स और उत्साही जोशीले लोग अपने अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की विविध श्रृंखला का प्रदर्शन कर रहे थे। जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय के वाईस- चांसलर प्रोफेसर धीरज सांघी ने उद्योग जगत के दिग्गजों, विचारकों और स्टार्टअप संस्थापकों को उनकी सक्रिय भागीदारी और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। “जेकेएलयू में, हम अपने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने, उन्हें आज की दुनिया में लगातार विकसित होने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने की अनिवार्यता के बारे में बड़ी ही गहराई से बताते हैं। जेके ऑर्गनाइजेशन में ग्रुप एचआर प्रेजिडेंट और एनएचआरडीएन प्रेजिडेंट प्रेम सिंह ने कहा, आज के गतिशील व्यावसायिक परिदृश्य में नवाचार और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए उद्यमशीलता की मानसिकता को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है। इस शिखर सम्मेलन जैसे आयोजन सार्थक चर्चाओं के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करते हैं, जो कि छात्रों और अनुभवी उद्योग पेशेवरों के बीच जिज्ञासा और सहयोग को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में कैरेट कैपिटल के प्राजक्त राउत, एक्विल बुसराई कंसल्टिंग के एक्विल बुसराई तथा होवर रोबोटिक्स के डॉ. मुनीश जिंदल सहित प्रमुख स्पीकर्स ने सफल उद्यमशीलता के गुणों पर अपने प्रभावशाली सेशन दिए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj