स्टेज पर बुरी तरह कांपने लगा फैन, तो शाहरुख खान ने थाम लिए हाथ, लोग बोले- ‘कितना खूबसूरत है कि…’

नई दिल्ली: शाहरुख खान रविवार 28 दिसंबर को मुंबई में रखी एक ‘फैन मीट’ में पहुंचे, जहां उनकी पिछली फिल्म ‘डंकी’ की सफलता का जश्न मनाया गया. यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे. किंग खान ने ‘फैन मीट’ में कई फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई, हालांकि एक फैन से मुलाकात का वीडियो लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है.
वीडियो शाहरुख खान के फैन पेज से सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें किंग खान फैंस से स्टेज पर मिलते हुए दिख रहे हैं. शाहरुख खान की ओर बढ़ते हुए एक फैन कांपने लगता है. शाहरुख खान उनकी घबराहट को भांपकर उनके कंधों पर हाथ रखते हैं और उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. फिर, फैन और उनके दोस्तों के साथ तस्वीर के लिए पोज देते हैं.
फैंस ने की शाहरुख खान के बर्ताव की तारीफ
शाहरुख खान के फैंस उनके बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘शाहरुख खान जिस तरह लोगों से मिलते हैं, उससे पता चलता है कि मानवता अभी भी कायम है.’ दूसरा फैन लिखता है, ‘कितना खूबसूरत है कि शाहरुख खान तुम्हें शांत कर रहे हैं. उन्होंने वही टीशर्ट पहनी हुई है, जो आपने पहनी हुई है.’ तीसरा यूजर बोला, ‘लड़के के हाथ कांप रहे हैं.’
बेटी सुहाना के साथ फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख?
शाहरुख खान ने मुलाकात के दौरान उनके लिए फैंस के प्यार की भी बात की, जो उन्हें बार-बार स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं. वे बोले, ‘मुझे लगता है कि पूरे देश और इसके बाहर भी रहने वाले लोगों ने फिल्मों से ज्यादा मुझे अपने दिल में बसाया है और कहते हैं कि अरे 4 साल के लिए मत जाया करो, 2-4 महीने ठीक हैं. मैं आप सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एहसास कराया कि जो मैं करता हूं, वह ठीक करता हूं और मुझे वह बार-बार करते रहना चाहिए.’ शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, हालांकि उम्मीद है कि वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे.
.
Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 23:09 IST