Rajasthan
स्नातक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की नौकरी संकट में, नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित | Education Department teacher recruitment the graduate students are deprived

कोर्ट में मामला 2017 से लंबित
Rajasthan High Cout : युवा हल्ला बोल के प्रदेशाध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि अतिरिक्त स्नातक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का मामला कोर्ट में 2017 से लंबित है। कोर्ट की ओर से नियुक्ति पर रोक नहीं लगाई गई है। पहले शिक्षक ग्रेड थर्ड 2016, 2018, वेटिंग सूची और ग्रेड सेकंड की सभी भर्तियों में कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन शिक्षा विभाग ने अति. डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी है। अब 2022 की शिक्षक भर्ती में चयनितों को नियुक्ति देने से रोक दिया।