कार ने मारी बाइक में इतनी तेज टक्कर, कई फुट हवा में उछल गए लोग

Rajasthan News: राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में स्थित बरार कट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा एक अन्य सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बाइक अपनी लाइन और एक तय स्पीड से चल रही है. तभी पीछे से आती हुई एक तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मारती है. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीन लोग कई फुट ऊपर हवा में उछल गए. एक्सीडेंट की तेज आवाज पर सड़क के दोनों ओर दुकानों से लोग निकलकर घटना स्थल की ओर दौड़ते हैं. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दे दी. बताया जा रहा है कि सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
बस पलटने से 2 लोगों की मौतइसके अलावा राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को एनएच 27 पर हुए एक बस एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. एक प्राइवेट बस को पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, यह एक्सीडेंट उस समय हुआ जब सड़क पर आगे चल रही बस के सामने अचानक मवेशी आ गए. उनसे बचने के लिए ड्राइवर ने अचानक बस को मोड़ दिया. इसी बीच पीछे से आ रही एक अन्य बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे आगे चल रही बस पलट गई. पुलिस ने बताया कि आगे चल रही बस में सवार परिचालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. घायल नौ यात्रियों का बारां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 23:14 IST