Rajasthan
हथियारों के साथ वीडियो बनाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार | Two miscreants who made videos with weapons arrested

एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार ने बताया कि राहुल यादव और देवेश कुमार जगतपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगतपुरा में रहने वाले दो लड़के हथियारों के साथ वीडियो बनाने तथा सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाते है। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को चिन्हित कर उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास दो देशी कट्टे मिले। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देशी कट्टा धानोता निवासी विशाल मीना से खरीदकर लाए थे।