हाथ का हुनर…एक बार देखने के बाद बना लेता है हूबहू चित्रकारी, बच्चों को गिफ्ट करते हैं खिलौने

कृष्ण कुमार/नागौर : नागौर के एक शख्स में अद्भुत हुनर है. हुनर ऐसा कि किसी वस्तु को देखने के बाद उसी तरह बनाने की कोशिश करना तथा कोशिश में हार नही मानना यानि की उसे पूरे करने की जिद्द पर रहना. जी हां नागैर के एक शख्स की बात कर रहे जिन्हें कलाकृतियां तथा किसी सामान को बनाने का बचपन से लगाव लगा हुआ है. दरअसल नागौर के चिमरानी गांव के रहने वाले शिभ्भूराम के द्वारा खाली समय मे किसी ने किसी प्रकार की वस्तु को बनाना का कार्य करते है.
बचपन से ही कला के प्रति लगाव
शिभ्भूराम बताते है कि बचपन से कुछ ना कुछ नया करने का लगाव है. इस शख्स के द्वारा कई प्रकार के खिलौने बनाए हैं. जिसमें बैल गाड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली, लकड़ी की बन्दूक तथा जहाज व शिवजी की प्रतिमा व पानी के झरने व कई प्रकार के अन्य आईटम बनाए गए हैं. शिभ्भूराम का कहना है कि किसी भी वस्तु को देख लेता हूं तो उसे हूबहू बनाने की कोशिश करता हूं.
झोपड़ी को दिया खास तरह का लुक
राजस्थानी अंदाज में बनाई झोपड़ी -शिभ्भूराम ने बताया कि राजस्थानी अंदाज में झोपड़ी बनाई गई जिसमें इन्होंने सड़ी गली लकड़ियां व कुछ नई लकड़ियों का मिश्रण करके झोपड़ी को बनाया लेकिन खास बात यह है कि इस झोपड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए गोबर से झोपड़ी को लेपा और झोपड़ी में जगह-जगह पर पेड़ जैसे तना का लुक दिया. इसके अलावा तमाम तरह की पेंटिंग बनाई गई.
अब तक 100 बच्चों को दे चुके हैं खिलौने गिफ्ट
शिभ्भू ने बताया वेस्ट पड़ी सामग्री को इन्हें इकट्टा करके बच्चों को नए नए खिलौने बनाकर दे देता हूं. ताकि वेस्ट पड़ी सामग्री का उपयोग लिया जा सके. वहीं अब गांव के 100 से अधिक बच्चों को भांति भांति प्रकार के खिलौने भेंट दे चुके हैं.
.
Tags: Artist, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 20:12 IST