Entertainment
हार के बाद मोहम्मद शमी का शर्म से झुका सिर, पत्नी हसीन जहां भी हुईं उदास, बोलीं- ‘कितने भी दुख आएं, आखिर में…’

02

हसीन जहां वीडियो में दुखी नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में शाहरुख खान की किसी फिल्म का डायलॉग चल रहा है, जिससे एक्ट्रेस अपने मन के जज्बात जाहिर कर रही हैं. वीडियो शुरू होते ही सुनने को मिलता है, ‘कितने भी दुख आएं, कितने भी गम आएं, कितनी ऊंचाई आए और कितनी भी निचाई आए, आखिर में अच्छे लोग जरूर जीतते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@hasinjahanofficial)