‘हीरामंडी’ के प्रोमो में नवाबी शौक पूरे करते नजर आए अध्ययन सुमन, फैंस बोले- ‘इसे कहते हैं कमबैक…’

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड बेव सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में अध्ययन सुमन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ही उनका लुक रिवील किया गया था. अब एक्टर के किरदार नवाब जोरावर को लेकर एक प्रोमो भी जारी किया गया है.
अध्ययन सुमन ने इंडस्ट्री में काफी बुरा दौर देखा है. खुद एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि इस सीरीज के लिए भी ऑडिशन में वह फेल हो गए थे. संजय लीला भंसाली ने उनका ऑडिशन देखकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में वह सीरीज का हिस्सा बने थे. अब प्रोमो में वह अपने शोक पूरे करते नजर आ रहे हैं.
पिता रहे बॉलीवुड के दिग्गज, बेटे ने डायरेक्टर बनते ही दे डाली सुपरहिट फिल्म, लेकिन एक्टर बनते ही डूब गया करियर
सामने आया प्रोमो
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के निर्माताओं ने अध्ययन सुमन के किरदार नवाब जोरावर को लेकर एक प्रोमो जारी किया है. यह सीरीज दर्शकों को 1940 के दशक में प्रेम, विश्वासघात, शक्ति और स्वतंत्रता की लड़ाई से भरी तवायफों के जीवन में ले जाती है. सामने आए प्रोमो में अध्ययन नशे की हालत में सुनहरा कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं और उसके चारों ओर तवायफ डांस करती नजर आ रही हैं.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 23:43 IST