हीरामंडी में दिखेगी बाप बेटे की जोड़ी, कंगना रनौत के साथ है कनेक्शन | Heeramandi netflix stream fardeen khan comeback after 14 years real father son duo Shekhar Suman Adhyayan Suman

बाप-बेटे की दिखेगी जोड़ी
हीरामंडी में शेखर सुमन जुल्फिकार अहमद नाम के शख्स का रोल कर रहे हैं। शेखर ने कहा कि वो जल्द से जल्द इस मूवी को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। किरदार के बारे में बात करते हुए शेखर ने कहा था कि वह बहुत ही पावरफुल रोल है। शेखर से साथ उनके बेटे अध्ययन सुमन भी ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ में जोरावर अली खान का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि जोरावर एक अमीर और घमंडी नवाब है, जो अपने स्वार्थ के लिए काम करता है। इससे साफ होता है कि वो नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि अध्ययन का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ चुका है। कंगना और अध्ययन 2008-09 के दौर में रिलेशनशिप में थे। दोनों ने फिल्म राज में साथ काम किया था। दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के सालों बाद अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
इस हॉलीवुड एक्टर का 27 साल की उम्र में निधन, जंगल में मिली डेड बॉडी
14 साल बाद कमबैक करेंगे फरदीन खान
लंबे ब्रेक के बाद एक्टर फरदीन खान एक बार फिर एक्टिंग की पारी शुरू करने जा रहे हैं। एक्टर अपने किरदार को लेकर खासा एक्साइटमेंट हैं। फरदीन ने कहा कि इस तरह के किरदार के साथ अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू करना स्क्रीन पर एकदम सही कमबैक जैसा लगता है। हीरामंडी में फरदीन जबरदस्त रोल में दिखाई देने वाले हैं।
Bollywood News
एक्ट्रेसेस का नाम पहले ही हो चुका है रिवील
‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल दिखेंगी। इन सभी के लुक्स पहले ही दिखाए जा चुकी हैं।
