Entertainment
‘हेमा मालिनी को तवज्जो दे रहे हो’, रेखा की बातें सुन भन्नाया घमंडी एक्टर का दिमाग, फिल्म के प्रमोशन कर दिया था साइड!

01

नई दिल्ली. रेखा और हेमा मालिनी ने एक साथ करीब 7-8 फिल्मों में एक साथ काम किया है. इसमें से ‘कहते हैं मुझको राजा’, ‘पलकों की छांव में’, ‘गोरा और काला’, ‘अपने-अपने’, ‘जान हथेली पे’ और ‘धर्मात्मा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.