Entertainment
हेमा मालिनी-डिंपल कपाड़िया ने गंदी समझ ठुकराई फिल्म, नई एक्ट्रेस ने लपक लिया ऑफर, ब्लैक में बिके थे टिकट

01

नई दिल्ली: 45 साल पहले जब जब रोमांटिक मूवी रिलीज हुई थी, तब भारतीय समाज इतना खुला नहीं था. फिल्म में जब एक जवान और खूबसूरत एक्ट्रेस कम और पारदर्शी कपड़ों में नजर आईं, तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया. महज 85 लाख रुपये में बनी फिल्म ने लगभग 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे. जीनत अमान रातोंरात स्टार बन गईं, हालांकि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ पहले हेमा मालिनी, डिंपल कपाड़िया और विद्या सिन्हा को ऑफर हुई थी. (फोटो साभार: Instagram@hema_malini_fanpage)